प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लंदन में जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद सुबह स्वदेश लौट आए.
बैठक में हिस्सा लेने के अलावा प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. ओबामा के साथ उनकी वार्ता सकारात्मक बताई जा रही है. भारत रवाना होने से पहले लंदन में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जी-20 बैठक और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं से संतुष्ट हैं.