गर्मी में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से दिल्ली (आनदं विहार टर्मिनल) के बीच एक जोड़ी प्रीमियम स्पेशल ट्रेन चलाकर अच्छी कमाई करने का निर्णय लिया है. खास बात यह है कि इस प्रीमियम ट्रेन में भी पैंट्रीकार लगेगा, जिससे यात्रियों को रास्ते में सुविधा के अनुसार नाश्ता, पानी और खाना मिल जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 05031 प्रीमियम स्पेशल गोरखपुर से 2 जून से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 2.30 बजे से चलकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बरेली और मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, 05032 प्रीमियम स्पेशल आनंद विहार से 3 जून से 1 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी.
05032 प्रीमियम स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से सुबह 7 बजे चलकर मुरादाबाद, गोंडा और बस्ती होते हुए रात 9.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. प्रीमियम स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी. आपको बता दें कि इसका टिकट 'पहले आओ, पहले पाओ' के तर्ज पर बुक होता है. इसमें वेटिंग टिकट नहीं मिलता.
इनपुट: आईएएनएस