भारत के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौसेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बिना उकसावे की फायरिंग और गोलाबारी की है. वहीं भारतीय सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिए. हालांकि इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं है.
अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लगातार उकसावे की कोशिश कर रहा है और कई बार सीमापार से फायरिंग की घटनाएं हुई हैं.
पाकिस्तान ने इससे पहले पिछले हफ्ते शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फिर सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान ने मेंढर सेक्टर में कई मोर्टार दागे और गोलाबारी भी की. पाकिस्तान की इस अकारण गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया.
कब होगा इनका खात्मा?
दूसरी ओर, सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में फिर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. जैश ने पीओके में छम्म, दुधनियाल, चिरिकोट और अठमुकाम में नए आतंकी कैंप खड़े कर लिए हैं.
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना और जैश-ए-मोहम्मद ने जैश के शूरा में शामिल मौलाना अबू जुनेद को नए आतंकी कैंपों की जिम्मेदारी सौंपी है. जैश ने गुरेज सेक्टर में एलओसी के पार लोसर, दुरमट और तौबत क्षेत्र में भी आतंकी कैंपों को दोबारा सक्रिय किया है. भारतीय सेना को फिर से इन आतंकी कैंपों को खत्म करना चाहिए.