पाकिस्तान में राजनीतिक संकट दिनोंदिन और गहराता जा रहा है. पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान ने इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि शेरी रहमान का इस्तीफा अभी औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है. पाकिस्तान में जियो टीवी पर पाबंदी के खिलाफ उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है.
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. नवाज के समर्थक सत्ता के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.