आज के दौर में ऑनलाइन डिलीवरी फूड ऐप का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है. अब तक ऑनलाइन डिलीवरी फूड के मामले में फूड डिलीवरी करने वाले प्लेटफॉर्म को लेकर बहुत ज्यादा विकल्प नहीं हैं.
मगर, क्या आपको पता है कि एक ऐसा प्लेटफार्म भी है, जो आपको भारी डिस्काउंट देगा. मतलब जो बर्गर आप किसी ऑनलाइन फूड डिलीवरी सिस्टम से 300 रुपये में ऑर्डर करते हैं, वही बर्गर उसी रेस्टोरेंट का पको 250 रुपये में मिलेगा. जी हां, ONDC एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है, जिससे आप अच्छे डिस्काउंट में खाना मंगवा पाएंगे.
ONDC से खाना ऑर्डर करने पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
ONDC का मतलब है Open Network For Digital Commerce. ये केंद्र सरकार के DPIIT (Department For Promotion Of Industry And Internal Trade) के तहत काम करती है. ONDC के जरिए आप फूड, ग्रोसरी और कई दूसरी चीजें ऑर्डर कर सकते हैं.
हालांकि, ONDC का अपना कोई ऐप नहीं है. ONDC को इस्तेमाल करने के लिए पेटीएम पर जाएं. यहां सर्च ऑप्शन में टाइप करें 'ONDC Food'. आपके सामने पूरा मेन्यू खुलकर आ जाएगा.
349 रुपये की बिरयानी ONDC पर 287 में मिलेगी
ONDC पर दूसरे ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म की तुलना में आप बेहद कम दाम में फूड ऑर्डर कर सकते हैं. दूसरे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर जो बर्गर 202 रुपये का मिलेगा, वो ONDC पर महज 188 रुपये का मिलेगा.
इसी तरह Biryani Blues की जिस बिरयानी के लिए आपको दूसरे प्लेटफॉर्म पर 349 रुपये देने होंगे, वही बिरयानी आपको ONDC पर 287 रुपये में मिल जाएगी.
ONDC पर नहीं होगा कोई मिडल मैन
Wow Momos के चिकन मसाला स्टीम मोमो के लिए अन्य प्लोटफार्मों पर 249 रुपये देने होंगे, तो ONDC इसके लिए सिर्फ 157 रुपये देने होंगे. दरअसल, ओएनडीसी कंज्यूमर और रेस्टोरेंट्स के बीच के मिडिल मैन को खत्म कर देता है.
मिडल मैन यानी कि फूड की डिलीवरी करने वाले 20 से 30 परसेंट का प्रॉफिट मार्जिन रखते हैं, जबकि ओएनडीसी पर ये मार्जिन महज 2 से 4 परसेंट का है. हालांकि, ओएनडीसी के पास अपनी कोई डिलीवरी चैन नहीं है और यही इस पूरे सिस्टम की सबसे बड़ी कमजोरी है.