scorecardresearch
 

ओबामा ने जी 8 के विस्तार के संकेत दिये

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शिखर सम्मेलनों की संख्या में कटौती पर जोर देते हुए विश्व के विकासशील को शामिल करने के लिए जी 8 समूह के विस्तार के समर्थन के संकेत दिये.

Advertisement
X

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शिखर सम्मेलनों की संख्या में कटौती पर जोर देते हुए विश्व के विकासशील को शामिल करने के लिए जी 8 समूह के विस्तार के समर्थन के संकेत दिये. ओबामा जी 8 समूह देशों के शिखर सम्मेलन के बाद बोल रहे थे.

सम्मेलन में विकासशील देशों के नेताओं ने एक वृहद जी 14 का समर्थन किया और आर्थिक नीतियों के संबंध में निर्णय प्रक्रिया में भविष्य में कोर ग्रुप में शामिल किये जाने की बात की. ओबामा ने शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन इटली में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम बदलाव के युग में हैं. हम उस उचित ढांचे की खोज में हैं जिसमें समावेश के साथ कार्रवाई के लिए दक्षता और क्षमता को संयोजित करने की बात हो.’’

उल्लेखनीय है कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनाशियो लुला डी सिल्वा और फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी सहित कुछ नेताओं ने जी 8 को जी 14 या जी 20 का रूप देकर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के सरलीकरण और विस्तार के प्रति समर्थन जताया है.

Advertisement
Advertisement