रेलमंत्री ममतला बनर्जी के 2009-10 के बजट में यात्री किरायों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की. इस बजट में ना तो स्लीपर क्लास का किराया बढ़ाया और ना ही एसी किरायों को हाथ लगाया.
रेल मंत्रीममता का कहना था हालांकि मंदी से रेलवे की आमदनी पर असर पड़ा है, लेकिन अपने मुनाफे के लिए वह आम आदमी पर रेल भाड़ा बढ़ाकर और बोझ नहीं डालेंगी. बजट पेश करते हुए ममता ने कहा कि आम आदमी को विकास में उसका हिस्सा जरूर मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके रेल बजट में आम आदमी के हितों का ख्याल रखा जाएगा. रोजगार के मौके देना रेलवे की प्राथमिकता होगी.