भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये हफ्ता एक बुरे सपने की तरह चल रहा है. बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे.
ऋषि कपूर का मुुंबई के अस्पताल में निधन, अमिताभ बच्चन बोले- मैं टूट गया
ऋषि कपूर के दोस्त, रिश्तेदार और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.'
राहुल से बोले रघुराम राजन- गरीबों की मदद जरूरी, सरकार के खर्च होंगे 65 हजार करोड़
कोरोना वायरस के संकट काल में पिछले करीब एक महीने से लॉकडाउन लागू है. देश में सबकुछ बंद पड़ा है, लोग घरों में हैं, फैक्ट्रियों में ताले लटके हैं. जिसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा है और जीडीपी की गति पूरी तरह से थम गई है. अर्थव्यवस्था के सामने आ रही इन्हीं चुनौतियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से चर्चा की. यहां रघुराम राजन ने कहा कि इस वक्त गरीबों की मदद करना जरूरी है, जिसके लिए सरकार के करीब 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
आंधी और बारिश से कई राज्यों में तबाही, अगले 24 घंटे में इन राज्यों के लिए चेतावनी
कोरोना वायरस के संकट के बीच मौसम ने करवट ली है और कई राज्यों में कहर बरपाया है. पिछले 24 घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने कई राज्यों में फसल को तबाह किया है. वहीं मौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में जबरदस्त बारिश की संभावना जताई है. कई राज्यों में आंधी के साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना को लेकर चेतावनी जारी की है.
ऋषि कपूर के निधन से शोक में बॉलीवुड: मनोज वाजपेयी, प्रसून जोशी ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म इंडस्ट्री को लगातार दूसरे दिन एक और बड़ा झटका लगा है. बुधवार को इरफान खान के जाने का गम अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि गुरुवार को एक और दिग्गज अलविदा कह गया. ऋषि कपूर ने गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के कई अभिनेता, नेता समेत कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 हजार के पार, अब तक 1074 की मौत
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब तक देश में कुल 33 हजार 50 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से 1 हजार 74 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 हजार 325 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में 23 हजार 651 एक्टिव केस हैं.