पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान ने नवाज शरीफ के बयान को बेहर अफसोसजनक बताया है. शेरी ने कहा कि ऐसे वक्त में यह बयान एक अच्छा नहीं है.
रहमान ने कहा कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद का समर्थन नहीं करती और वर्तमान सरकार आतंकवाद को हटाने की पूरी कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि मुंबई में हुए आतंकी हमलों के दौरान जो एकमात्र आतंकी अजमल कसाब पकड़ा गया है वह पाकिस्तानी नागरिक है.