तृणमूल कांग्रेस के नेता सुभेंदु अधिकारी, मैथ्यू सैमुअल और हाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने समन भेजा है. इन तीनों नेताओं को नारद घोटाले में पूछताछ के लिए 11 सितंबर को बुलाया गया है.
इससे पहले 28 अगस्त को सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद अपारुपा पोद्दार और सोवन चटर्जी को नारद स्टिंग फुटेज मामले में तलब किया था. अगस्त की शुरुआत में भगवा पार्टी में शामिल होने वाले कोलकाता के पूर्व मेयर चटर्जी को 31 अगस्त को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. वहीं अरमबाग से तृणमूल सांसद पोद्दार को दो सितंबर को एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.
चटर्जी और पोद्दार दोनों पर नारद स्टिंग टेप मामले में शामिल होने का आरोप है, जो 2016 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले सामने आया था. नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के फुटेज में तृणमूल नेताओं और चुने हुए प्रतिनिधियों को फायदा पहुंचाने का वादा करते हुए नकद लेते हुए देखा गया था.
कोलकाता के एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने कहा कि दोनों को उनकी आवाज के नमूने जमा करने के लिए बुलाया गया है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सीबीआई के संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया, "सर्वोच्च न्यायालय ने नारद मामले में सीबीआई को अभियुक्तों के वॉयस सैंपल इकट्ठा करने का आदेश दिया है. इसलिए उन्हें सैंपल जमा करने के लिए बुलाया गया है. वे सभी जिनके वॉयस सैंपल अभी तक एकत्र नहीं किए गए हैं, उन्हें एजेंसी द्वारा समन भेजा जाएगा."