भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए मुसलमानों से सहयोग की अपील की साथ्ा ही केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है.
उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ही भव्य राम मंदिर का निर्माण कराना है. मुरादाबाद में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि राम जन्मभूमि पर जब तक भव्य राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा तब तक हमारा सपना साकार नहीं होगा. आडवाणी ने मंदिर निर्माण में मुस्लिम समुदाय से सहयोग देने को कहा और साथ ही यह भी कहा कि राम जन्मभूमि से संबंधित सभी मामलों का निपटारा आम सहमति से किया जाना चाहिए.