मुंबई भारत की व्यावसायिक राजधानी है और वहां जमीन की कीमत आसमान छूती है. वहां से हमेशा बड़े-बड़े सौदों की खबरें आती रहती हैं. इस बार एक और बड़े सौदे की खबर आई है. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.
वहां के मशहूर नैपियन सी रोड स्थित तीन मंजिली इमारत रजाक हैवन बिक गई है. सौ साल से भी पुरानी इस बदहाल इमारत के लिए खरीदार ने 175 करोड़ रुपये दिए हैं. इसे खरीदा है बी एल जटिया ग्रुप ने. उसके मालिकों ने इसे अपने रहने के लिए खरीदा है. जटिया परिवार के अमित जटिया के पास मैकडॉनल्ड का मास्टर फ्रेंचाइजी है. इस पुराने मकान के कई मालिक हैं. इसके मालिकों में आर्किटेक्ट कमल मलिक भी हैं. उनके अलावा और कई किरायेदार भी इसमें रहते हैं. लेकिन वे अब जा चुके हैं.
जटिया घराना बहुत बड़ा है और उसमें पांच परिवार हैं. उन्हें यह मकान अपने रहने के लिए चाहिए. वे इसे फिर से बनाना चाहते हैं. इस सौदे के बारे में वे चुप्पी साधे हुए हैं.