भारतीय जनता पार्टी और गोपीनाथ मुंडे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गोपीनाथ मुंडे को मुंबई के इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है.
आयकर विभाग ने मुंडे के उस बयान के सिलसिले में नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने चुनाव में खर्च को लेकर विवादस्पद बयान दिया था.
गौरतलब है कि बीड से सांसद और लोकसभा में बीजेपी के उप नेता मुंडे ने मुंबई में दावा किया था कि उनके 2009 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आठ करोड रुपये की राशि खर्च हुई थी.
इससे पहले, चुनाव आयोग ने भी गोपीनाथ को चुनाव में खर्च से जुड़े उनके बयान के लिए नोटिस जारी किया था. चुनाव आयोग ने मुंडे से कहा कि वह अपने इस बयान पर 20 दिनों के भीतर जवाब दें.
गौरतलब है कि आयोग ने पिछले हफ्ते शनिवार को ही गोपीनाथ मुंडे के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी. मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस सपंत ने कहा था कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.