scorecardresearch
 

6 जुलाई को दूंगा चुनाव आयोग को जवाब: मुंडे

चुनाव में अपनी ओर से किए गए खर्च से जुडे बयान को लेकर विवाद में घिरे वरिष्ठ बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब वह छह जुलाई को देंगे.

Advertisement
X
gopinath munde
gopinath munde

चुनाव में अपनी ओर से किए गए खर्च से जुडे बयान को लेकर विवाद में घिरे वरिष्ठ बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब वह छह जुलाई को देंगे.

मुंडे ने कहा, ‘मैं छह जुलाई को चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दूंगा. जवाब देने के बाद ही मैं इस बारे में बात करूंगा.’ ज्यादा कुछ कहे बिना मुंडे ने बताया, ‘मैं चुनावी प्रक्रिया में सुधार चाहता हूं.’

पिछले गुरूवार को मुंबई में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए एक पुस्तक विमोचन समारोह में मुंडे ने कहा था, ‘1980 में जब मैंने पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा था, उस वक्त मैंने चुनाव में 9,000 रुपये खर्च किए थे, जिसमें से 7,000 रुपये पार्टी ने दिए थे, पर पिछले चुनाव (2009 का
लोकसभा चुनाव) में मैंने आठ करोड़ रुपये खर्च किए.'

मुंडे ने यह भी कहा था, ‘मुझे उम्मीद है कि दर्शकों में कोई चुनाव आयोग का अधिकारी मौजूद नहीं है. यदि चुनाव आयोग का कोई अधिकारी मौजूद भी है, तो लोकसभा चुनावों में छह महीने ही रह गए हैं. यदि कोई मुकदमा दर्ज किया जाता है तो करने दीजिए.’ चुनाव आयोग ने 29 जून को मुंडे को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा था कि वह 20 दिन के भीतर इसका जवाब दें.

Advertisement
Advertisement