नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के परिजनों ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी भेंट के लिए 14 अक्टूबर की तारीख तय हो गई है.
नेताजी के भाई के पोते, चन्द्र बोस ने बताया, 'हमें अभी-अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से ईमेल आया है, उसमें 14 अक्टूबर को शाम पांच बजे उनके (मोदी) आवास सात रेस कोर्स रोड, दिल्ली पर मिलने का समय तय किया गया है.' उन्होंने कहा कि नेताजी के परिजनों और सहयोगियों का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्र सरकार के पास मौजूद स्वतंत्रता सेनानी संबंधी फाइलों को सार्वजनिक करने की अपनी मांग के साथ वहां जाएगा.
बोस ने कहा, 'देश और दुनिया भर में रह रहे नेताजी के परिवार के सदस्य बैठक में भाग लेंगे. इसके अलावा नेताजी पर शोध कर रहे लोग, जैसे अनुज धर होंगे.' प्रतिनिधिमंडल में करीब 50 लोगों के शामिल होने की जानकारी देते हुए, बोस ने कहा, 'हमारी मांग का समर्थन कर रहे उच्चतम न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक गांगुली भी साथ होंगे.' 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के अपने पिछले संबोधन में मोदी ने कहा था कि वह जल्दी ही दिल्ली में नेताजी के परिवार की मेजबानी करने वाले हैं.
-इनपुट भाषा