अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार देखने को मिल रहा है जहां कोई पैसा इमेज बनाने में खर्च नहीं करता, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के खिलाफ छवि खराब करने के लिए भारी धनराशि खर्च की जाती है. यहां स्पष्ट किया गया है कि किसी की भी सोशल मीडिया टीम या एजेंसी द्वारा नकारात्मक अभियान नहीं चलाया जा रहा, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कई लोग और करोड़ों रुपए यह काम करने में लगे हैं.