प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन के इस्तीफा देने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि गृहमंत्री शिवराज पाटिल के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने भी इस्तीफा दे दिया है.
उधर गृहमंत्री शिवराज पाटिल का इस्तीफा प्रधानमंत्री ने मंजूर कर लिया है.
गौरतलब है कि देश में आतंक की बढ़ती वारदातों के कारण आतंरिक सुरक्षा से जुड़े अहम पदों को संभालने वाले लोगों पर इस्तीफे का भारी दबाव बन रहा था. दिल्ली में हुए विस्फोटों के बाद से ही शिवराज पाटिल पर इस्तीफे का दबाव था.
उधर गृह सचिव के इस्तीफा देने की बात जोर पकड़ रही है. साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुखों पर भी गाज गिर सकती है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल हो सकती है और कई और अधिकारियों की भी छुट्टी हो सकती है.