नोटबंदी के 45वें दिन भी बैंकों के बाहर लगी लाइनों पर वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि मीडिया की नजर में कुछ भी हो लेकिन लाइनें काफी ठीक हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं भी कई स्थानों पर गया हूं लोगों की नाराजगी धीरे-धीरे कम हो रही है, अब लोग नाराज नहीं है.
किसानों की नाराजगी पर संतोष गंगवार का बोले कि मेरा मानना यह है कि आम आदमी इससे प्रभावित नहीं है और ऐसा मैं महसूस करता हूं यह केवल विपक्ष का मुद्दा है. आम आदमी को पता है कि केंद्र सरकार ने अच्छा कदम उठाया है, पीएम ने भी कहा है कि अगले एक सप्ताह में काफी सुधार दिखाई देगा.
गंगवार बोले कि इस फैसले का यूपी चुनाव से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन इसका एक पॉजिटिव लाभ मिलेगा. आजादी के इतने वर्ष बाद अगर किसी ने कालेधन के खिलाफ मजबूती से कदम उठाया है, तो वो हमारी सरकार है.
वहीं राहुल गांधी के पीएम पर आरोपों पर उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने जो कुछ किया है पहले उसके बारे में जवाब दें. उसके बारे में अपनी राय बताएं फिर हमसे सवाल पूछें.