भारतीय सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने सेना में सांप्रदायिक तत्वों के नेटवर्क की किसी भी संभावना से इनकार किया है. गौरतलब है कि मालेगांव धमाकों में पूर्व लेफ्टिनंट कर्नल की कथित संलिप्तता के बाद सेना में सांप्रदायिक तत्वों के सक्रिय होने का संदेह जताया जा रहा है.
सेना प्रमुख जनरल कपूर ने कहा कि सेना मालेगांव धमाकों के आरोपी लेफ्टिनंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित के खिलाफ आंतरिक कार्रवाई शुरू करेगी. पुरोहित को मालेगांव विस्फोटों के सिलसिले में महाराष्ट्र के एटीएस ने गिरफ्तार किया था.