scorecardresearch
 

जसवंत के बाद मारवाह की किताब मचाएगी खलबली

पहले जसवंत सिंह की किताब ने मुश्किल में डाला और अब एक और किताब बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. ये किताब है कि मणिपुर के पूर्व राज्यपाल वेद मारवाह की.

Advertisement
X

पहले जसवंत सिंह की किताब ने मुश्किल में डाला और अब एक और किताब बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. ये किताब है कि मणिपुर के पूर्व राज्यपाल वेद मारवाह की.

उद्योगपति के लाभ के लिए डाला दबाव
मारवाह ने इंडिया एन टर्माएल में आरोप लगाया है कि राज्यपाल रहते एनडीए सरकार के कुछ बड़े लोगों ने मुंबई के एक उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए दबाव डाला था. यह किताब बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. आला पुलिस अफसर और कुछ राज्यों के राज्यपाल रहे वेद मारवाह ने अपनी किताब इंडिया- एन टर्माएल में लिखा है कि 2002 में जब वो मणिपुर के राज्यपाल थे तब उन पर ऑनलाइन लॉटरी के सौदे में मुंबई के एक उद्योगपति को फायदा पहुंचाने का दबाव डाला गया और न मानने पर दिल्ली के सत्ता के गलियारों से उन्हें अलग-थलग कर दिया गया.

जसवंत सिंह ने किया विमोचन
यह अजीब संयोग है, मारवाह की किताब का विमोचन बीजेपी से निकाले गए नेता जसवंत सिंह ने किया, जो अपनी किताब से बीजेपी को मुश्किल में डाल चुके हैं. मारवाह ने अपनी किताब में पूर्व गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के अपहरण और बदले में आतंकियों को छोड़ने का मसला भी उठाया. मारवाह के मुताबिक तब अगर केंद्र सरकार नहीं झुकती तो कश्मीर में हालात नहीं बिगड़ते.

Advertisement
Advertisement