झारखंड के पलामू जिले में माओवादियों ने एक स्कूल की इमारत को विस्फोट कर उड़ा दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पलामू से 190 किलोमीटर दूर मनातू प्रखंड के एक स्कूल को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी-माओवादी के 20 से 30 उग्रवादियों ने रविवार देर रात घेर लिया. उसके बाद उन्होंने डेटोनेटर का प्रयोग कर स्कूल की इमारत को धमाके से उड़ा दिया. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
इस स्कूल का उपयोग उग्रवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा किया गया था. इसी कारण से माओवादियों ने उसे ध्वस्त कर दिया. राज्य के 24 जिलों में से 18 जिले उग्रवाद प्रभावित हैं. पिछले सात वर्षों में 1300 से अधिक लोग उग्रवाद की भेंट चढ़ चुके हैं.