scorecardresearch
 
Advertisement

पर्दे पर मणिकर्णिका, कंगना रचेंगी इतिहास या मिलेगी नाकामी

aajtak.in | 25 जनवरी 2019, 2:20 PM IST

कंगना रनौत की महत्वाकांक्षी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज हो गई है. इस फिल्म के साथ कंगना निर्देशन में भी डेब्यू कर रही हैं. कृष के साथ उन्हें भी बतौर निर्देशक क्रेडिट दिया गया है. ये इस साल रिलीज हो रही सबसे बड़े बजट की पहली फिल्म है. निर्माण लागत करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म अपने निर्माण के दौरान से ही चर्चा में है. निर्माण के दौरान ही कुछ कलाकारों और निर्देशक के हटने के बाद विवाद सामने आए. सुपर 30 के साथ क्लैश की खबरें आईं और रिलीज से पहले करणी सेना जैसे संगठनों ने फिल्म के कंटेंट पर सवाल भी उठाया. कहा जा रहा है कि इसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के कई अनछुए पहलुओं को दिखाने की कोशिश की गई है. कंगना का सपना पर्दे पर है. फिल्म में कंगना के अलावा डैनी, कुलभूषण खरबंदा, सुरेश ओबेरॉय, अंकिता लोखंडे और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.

1:42 PM (6 वर्ष पहले)

मणिकर्णिका की तारीफ के वक्त KRK ने किया ब्लंडर

Posted by :- Hansa Koranga
केआरके ने मणिकर्णिका का शानदार रिव्यू किया है. लेकिन रिव्यू में वो बड़ा ब्लंडर भी कर गए. उन्होंने 1857 की क्रांति से जुड़े गलत फैक्ट बता दिए. उन्होंने रिव्यू में बताया, "रानी लक्ष्मीबाई 18वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थीं. जब अंग्रेजों ने तकरीबन सारे भारत पर कब्जा कर लिया था और भगत सिहं ने मेरठ में आजादी का बिगुल बजा दिया था."

बता दें कि भगत सिंह का उस समय जन्म भी नहीं हुआ था. भगत 28 सितंबर 1907 को पैदा हुए थे. जबकि मेरठ में 1857 की क्रांति के शुरुआत करने वाले मंगल पांडे थे. उन्होंने अंग्रेजों से विद्रोह कर दिया था. बाद में केआरके ने इस गलती को माना और ट्वीट कर माफी मांगी.
11:21 AM (6 वर्ष पहले)

मूवी क्रिटिक्स को पसंद आई मणिकर्णिका, दिए ऐसे रिव्यू

Posted by :- Hansa Koranga
हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म को 3 स्टार दिए हैं. कंगना को शानदार बताया है. मूवी को संजय लीला भंसाली के फिल्मों से बेहतर बताया है. एक्टर KRK ने मणिकर्णिका की जबरदस्त तारीफ की है. टाइम्स नाउ ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने मूवी को साढ़े 3 स्टार दिए हैं. सभी ने कंगना की परफॉर्मेंस की तारीफ की है. एक्ट्रेस को हीरो बताया है.
10:13 AM (6 वर्ष पहले)

करणी सेना और कंगना रनौत के बीच विवाद

Posted by :- Hansa Koranga
मणिकर्णि‍का के कंटेंट को लेकर विवाद हो रहा है. श्री राजपूत करणी सेना ने कंगना रनौत से माफी मांगने को कहा है. लेकिन कंगना ने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया. दरअसल, करणी सेना ने फिल्म का विरोध किया था. उनका कहना था कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को स्पेशल डांस नंबर करते हुए दिखाया गया है, जो कि परंपरा के खिलाफ है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैं भी राजपूत हूं. एक-एक को नष्ट कर दूंगी.' इसके बाद करणी सेना ने दावा किया कि इस प्रोटेस्ट में वो शामिल नहीं है और कंगना अपने इस बयान के लिए माफी मांगे.
9:01 AM (6 वर्ष पहले)

यहां देखें कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का ट्रेलर

Posted by :- Hansa Koranga
कंगना की फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. एक्ट्रेस ने फिल्म में लीड रोल निभाया है. एक्शन अवतार में कंगना ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. लेकिन कई जगह कंगना की आवाज और किरदार का वजन आपस में मेल नहीं खाता है.
Advertisement
8:58 AM (6 वर्ष पहले)

मणिकर्णिका में कंगना को देख इंप्रेस हुए मनोज कुमार

Posted by :- Hansa Koranga
दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार मनोज कुमार ने कंगना रनौत की जमकर तारीफ़ की. एक्टर ने कहा, "मुझे लगता है कि कंगना पर्दे पर उनका (रानी लक्ष्मीबाई) किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं. फिल्म में हर किसी ने शानदार काम किया है, लेकिन कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को परदे पर अमर कर दिया."
8:56 AM (6 वर्ष पहले)

बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया 'मणिकर्णिका' पर रोक लगाने से इंकार

Posted by :- Hansa Koranga
मणिकर्णिका की रिलीज से पहले कंगना के लिए गुरुवार को राहत भरी खबर आई थी. दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इंकार करते हुए खाचिका खारिज कर दी. मुंबई के रहने वाले विवेक तांबे ने हाईकोर्ट में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी.
8:38 AM (6 वर्ष पहले)

कंगना की मूवी को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स

Posted by :- Hansa Koranga
कंगना रनौत के मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट मणिकर्णिका को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी में एक्ट्रेस के एक्शन सीन्स की तारीफ हो रही है. क्लाइमेक्स शानदार बताया जा रहा है.  रिपब्लिक डे के मौके रिलीज हुई कंगना की फिल्म को दर्शक MUST WATCH बता रहे हैं.
7:56 AM (6 वर्ष पहले)

तरण आदर्श ने मणिकर्ण‍िका को बताया पावरफुल

Posted by :- Hansa Koranga
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मणिकर्ण‍िका को पावरफुल बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''ये एक इंस्पायरिंग फिल्म है, जिसमें स्केल और आत्मा दोनों हैं. कंगना ने शानदार काम किया है. फर्स्ट हाफ और मजबूत हो सकता था. सेकंड हाफ इंस्पायरिंग है. क्लाइमेक्स बेहतरीन है. पावर, प्राइड, देशभक्ति- फिल्म में सब कुछ है.''
8:02 PM (6 वर्ष पहले)

पहले दिन कितनी कमाई करेगी मणिकर्ण‍िका

Posted by :- Hansa Koranga
ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर के अनुसार, फिल्म पहले दिन 12-13 करोड़ रुपए कमा सकती है. मूवी सम्मानजनक कलेक्शन के साथ शुरुआत कर सकती है. इसे 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. बता दें, बॉक्स ऑफिस पर मणिकर्ण‍िका का क्लैश नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे से है, जो कि बाल ठाकरे की बायोपिक है.
Advertisement
Advertisement