scorecardresearch
 

थप्पड़ कांड के बाद ममता के भतीजे को जेड प्लस सुरक्षा!

तृणमूल कांग्रेस सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अभिषेक बनर्जी की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.

Advertisement
X
Abhishek Banerjee
Abhishek Banerjee

तृणमूल कांग्रेस सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अभिषेक बनर्जी की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.

डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी को अभी जेड सिक्योरिटी सुरक्षा मिली हुई है. पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि टीएमसी सांसद की सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस की जाएगी. दिलचस्प है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, जबकि राज्य के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.

पुलिस के उच्च अधिकारी ने कहा कि थप्पड़ कांड के बाद सांसद अभिषेक बनर्जी की सुरक्षा की समीक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, गृहमंत्री (ये ओहदा ममता बनर्जी के पास है) और गृह सचिव ने बैठक की. गौरतलब है कि रविवार को तृणमूल कांग्रेस की बैठक में एक शख्स ने अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ जड़ दिया था.

सुरक्षा निदेशक वीरेंद्र ने कहा, 'एक अनचाही घटना घटित हुई है. हम उनकी सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं. इस मसले पर कमिटी आखिरी फैसला लेगी.'

Advertisement

ममता सरकार में मंत्री और टीएमसी के प्रवक्ता पार्थ चटर्जी ने कहा, 'घटना के बाद पुलिस को स्वाभाविक रूप से सुरक्षा की समीक्षा करनी थी और इस तरह की घटनाओं को टालने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.'

हालांकि पूरे मामले पर राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि टीएमसी सांसद को उनकी ही पार्टी के सदस्य ने थप्पड़ मारा है. उनकी सुरक्षा क्यों बढ़ाई जानी चाहिए. राज्य सरकार इस मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रही है.

Advertisement
Advertisement