scorecardresearch
 

राजकीय सम्‍मान के साथ मोहन चंद शर्मा को अंतिम विदाई

दिल्‍ली पुलिस स्‍पेशल सेल के इंस्‍पेक्‍टर मोहन चंद शर्मा को पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ परिवार और दोस्‍तों ने शनिवार को अंतिम विदाई दी.

Advertisement
X
शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा
शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा

दिल्‍ली पुलिस स्‍पेशल सेल के इंस्‍पेक्‍टर मोहन चंद शर्मा को पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ परिवार और दोस्‍तों ने शनिवार को अंतिम विदाई दी. शु्क्रवार को दिल्‍ली के जामिया नगर में आतंकियों से हुए मुठभेड़ में घायल शर्मा की अस्‍पताल में मौत हो गई थी. दिल्‍ली पुलिस के एनकाउंटर विशेषज्ञ शर्मा को अंतिम संस्‍कार के बाद दिल्‍ली पुलिस ने तीन बंदूकों की सलामी दी. शर्मा के पार्थिव शरीर को दिल्‍ली पुलिस के झंडे से लपेट कर निगमबोध घाट लाया गया.

इससे पहले फूलों से सजी गाड़ी में जब शर्मा का पार्थिव शरीर दक्षिण पश्चिम दिल्‍ली के उनके निवास स्‍थान द्वारका में लाया गया तो लोग भारत माता की जय और एम सी शर्मा अमर रहे के नारे लगाने लगे. इंस्‍पेक्‍टर शर्मा दिल्‍ली पुलिस के एनकाउंटर विशेषज्ञ थे, जिन्‍होंने अब तक 55 एनकाउंटर किए थे, जिनमें 35 आतंकियों को मार गिराया था. खूंखार आतंकी अबू हमजा भी शर्मा की ही गोली का शिकार हुआ था. शर्मा को उनकी बहादुरता के लिए अब तक 6 वीरता पुरस्‍कार मिल चुके हैं.

शर्मा के पीछे उनकी पत्‍नी, एक बेटा और एक बेटी रह गए. बेटा जो कीर्ति नगर के एक अस्‍पताल में डेंगू का इलाज करा रहा था, उसे भी अंतिम विदाई के लिए घर लाया गया. एम्‍स में पोस्‍टमार्टम के बाद शर्मा के मृत शरीर को द्वारका सेक्‍टर-4 में उनके घर सत्‍यम अपार्टमेंट में लाया गया. शरीर को निगमबोध घाट ले जाए जाने से पहले बड़ी संख्‍या में शर्मा को जानने वालों और रिश्‍तेदारों ने उनके अंतिम दर्शन किए.

Advertisement
Advertisement