Kumbh Mela 2019: 15 जनवरी 2019 से संगम नगरी प्रयागराज में कुंभ के मेले का आगाज होने जा रहा है. कुंभ के मेले के लिए प्रयागराज को खासतौर पर बहुत खूबसूरती से सजाया गया है. बता दें, इस बार कुंभ के मेले में श्रद्धालुओं को लेजर शो दिखाया जाएगा. इस बात की जानकारी एएनआई (ANI) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुंभ मेले में दिखाए जाने वाले लेजर शो की वीडियो शेयर करते हुए दी.
दरअसल, वीडियो के माध्यम से कुंभ के मेले में शिरकत ले रहे श्रद्धालुओं को मेले का महत्व और इससे जुड़ी जानकारी दी जाएगी. एएनआई (ANI) पर शेयर किए गए वीडियो में बताया जा रहा है कि जिन चार स्थानों पर कुंभ का मेला आयोजित किया जाता है, उन चार स्थानों पर किस तरह अमृत की बूंदें गिरी थीं. तब से उन्हीं चार पवित्र जगहों पर कुंभ के मेले का आयोजन किया जा रहा है. हरिद्वार में गंगा, उज्जैन की शिप्रा, नासिक की गोदावरी और इलाहाबाद में जहां गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है, ये आदि चार पवित्र स्थान हैं.
#WATCH: Laser show at #KumbhMela in Prayagraj. pic.twitter.com/fjm130Arq0
— ANI UP (@ANINewsUP) January 12, 2019
जानिए, क्यों लगता है कुंभ का मेला-
ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति के कुंभ राशि और सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है. वहीं, प्रयागराज का कुंभ मेला सभी मेलों में सर्वाधिक महत्व रखता है. बता दें, हर बार कुंंभ में 13 अखाड़े शामिल होते हैं. लेकिन इस बार एक और अखाड़ा जुड़ गया है, जिस कारण इस बार कुंभ में 13 की जगह 14 अखाड़ों की पेशवाई देखने की मिलेगी.
कुंभ मेले की तैयारियां-
बता दें, प्रशासन के मुताबिक, इस बार कुंभ में लगभग 12 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इस आंकड़े को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. प्रयागराज को लगभग 40,000 एलइडी लाइट और स्पाइरल लाइटों से सजाया गया है. संगम पर श्रध्दालुओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है. 1 लाख 22 हजार 500 शौचालय बनाए गए हैं और साफ-सफाई के लिए 20,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.