पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन हो चुका है. लोकसभा की तीन बार की सदस्य और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् कृष्णा बोस का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ.
यह भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस को याद कर बोले PM मोदी- भारत की भलाई और विकास के लिए डटे रहे नेताजी
कृष्णा बोस 89 साल की थीं. कृष्णा बोस नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे शिशिर बोस की पत्नी थीं. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. कृष्णा बोस नेताजी रिसर्च ब्यूरो की चेयरपर्सन भी थीं.
Krishna Bose, Former MP, academician and daughter-in law of Subhash Chandra Bose's elder brother Sarat Chandra Bose, passes away in Kolkata due to cardiac arrest. pic.twitter.com/79UuHykAGy
— ANI (@ANI) February 22, 2020
कृष्णा बोस का जन्म 26 दिसंबर, 1930 को ढाका में हुआ था. उनके पति शिशिर बोस सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई शरत चंद्र बोस बेटे हैं. कोलकाता विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में कृष्णा बोस ने एमए किया था. वहीं महानगर के सिटी कॉलेज में उन्होंने 40 साल तक शिक्षा दी. सिटी कॉलेज में 8 वर्ष कृष्णा बोस प्रिंसिपल भी रहीं.
यह भी पढ़ें: नेताजी के हाथ में BJP का झंडा, खफा हुए चंद्र बोस, CAA पर छोड़ सकते हैं पार्टी
बोस साल 1996 में कांग्रेस के टिकट पर जादवपुर से जीतने के बाद लोकसभा की सदस्य बनी थीं. बाद में उन्होंने 1998 और 1999 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में उसी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी.