कर्नाटक में जारी सियासी नाटक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस-जेडीएस की ओर से अपनी सरकार बचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार इस्तीफा दे चुके विधायकों को मनाने के लिए मुंबई पहुंचे. हालांकि, उन्हें उस होटल में घुसने ही नहीं दिया गया. इसके बाद शिवकुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस ड्रामे के पीछे है, लेकिन मैं उनके लिए अकेला ही काफी हूं.
कांग्रेस के 10, जेडीएस के 3 विधायक इस्तीफा देकर मुंबई के रिजॉर्ट में रुके हुए हैं. एचडी कुमारस्वामी की सरकार को संकट से उबारने के लिए कांग्रेस के डीके शिवकुमार उसी रिजॉर्ट में पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं यहां पर अकेला आया हूं, मुझे किसी के सपोर्ट की ज़रूरत नहीं है. हर कोई जानता है कि इसके पीछे बीजेपी है, लेकिन बीजेपी के लिए भी वह अकेले ही काफी हैं. उन्होंने कहा कि सभी विधायक मेरे संपर्क में हैं, लेकिन मैं इस बारे में बेंगलुरु में ही बात करूंगा.
शिवकुमार ने कहा कि इस रिजॉर्ट में मेरी बुकिंग है, लेकिन पुलिस मुझे अंदर नहीं घुसने दे रही है. कांग्रेस नेता बोले कि यहां की पुलिस महाराष्ट्र सरकार के दबाव में काम कर रही है. लेकिन बुधवार सुबह ही Renaissance Mumbai Convention Centre Hotel की तरफ से बयान जारी किया गया कि शिवकुमार का होटल रिजर्वेशन कैंसिल कर दिया गया है. इसके पीछे होटल में इमरजेंसी को कारण बताया गया है.
गौरतलब है कि ये 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और एचडी कुमारस्वामी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इन 13 के अलावा निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इसी कारण कर्नाटक की सरकार पर संकट बना हुआ है.
आपको बता दें कि इन सभी विधायकों के इस्तीफे पर भी विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कोई फैसला नहीं लिया है. स्पीकर ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी में बताया है कि ये इस्तीफे नियमानुसार नहीं दिए गए हैं. विधायकों को उनसे मिलने आना होगा तभी इस्तीफे मंजूर किए जाएंगे.