भारत के नागरिकों को उनकी भूख के मुताबिक भरपूर खाना नहीं मिल रहा है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स के ताजा आंकड़े इसी बात का दावा करते हैं. अब देश में इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया.
कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट में लिखा कि मोदी जी, राजनीति पर कम और बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें. वे ही हमारा भविष्य हैं.
Modiji :
Concentrate less on politics more on our children . They are our future .
India slips on Global Hunger Index (GHI)
2010 : 95th rank
2019 : 102nd rank
Advertisement93% of children (6 to 23) months don’t get minimum acceptable diet
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 16, 2019
इसी के साथ ही कांग्रेस नेता ने GHI के ताजा आंकड़े अपने ट्वीट में जारी किए. जिसमें भारत 2010 में 95वें स्थान पर था और अब लुढ़क कर 2019 में 102वें स्थान पर पहुंच गया है. इसमें दावा किया गया है कि 93 फीसदी बच्चे उनके मुताबिक की फुल डाइट नहीं खा पाते हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को ही ये आंकड़े सामने आए हैं जो सरकार के दावे को खारिज करते हैं. एक ओर तो सरकार की ओर से लगातार बड़े दावे किए जा रहे हैं कि देश सुपर पावर बन रहा है, लेकिन ये आंकड़े कुछ अलग हकीकत बताते हैं.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत 117 देशों की रैंकिंग में 102वें नंबर पर है. 2014 से भारत की रैंकिंग में लगातार गिरावट हो रही है. 2014 में भारत 77 देशों की रैंकिंग में 55 नंबर पर था.
स्वच्छ भारत पर भी खड़े हुए हैं सवाल!
इसी रिपोर्ट में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्रामीण भारत में आज भी बड़े तबके के लोग खुले में शौच करने जाते हैं, जो कि सरकारी दावों से बिल्कुल अलग है. गौरतलब है कि इसी दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है.