अंबानी बंधुओं के बीच कोर्ट में चल रहे गैस-विवाद मामले से जज ने खुद को अलग कर लिया है. अंबानी बंधुओं के बीच मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
देश के बहुचर्चित विवादों में से एक
एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में जज आर. वी. रवींद्रन ने मामले से खुद को अलग कर लिया. गौरतलब है कि मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच पिछले कुछ समय से यह विवाद चल रहा है, जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में अनिल अंबानी ने अपने बड़े भाई के सामने सुलह का प्रस्ताव रखा था, जिस पर मुकेश अंबानी ने ठंडी प्रतिक्रिया दी थी.
रवींद्रन का स्टॉक मार्केट में निवेश
सुप्रीम कोर्ट के आर. वी. रवींद्रन का स्टॉक मार्केट में काफी निवेश है. निवेश का ब्योरा:
- 57 कंपनियों में 19,953 शेयर
- मुकेश अंबानी के आरआइएल में 772 शेयर
- अनिल अंबानी के आरएनआरएल में 783 शेयर
- रिलायंस कैपिटल में 821 शेयर
- रिलायंस इनर्जी में 840 शेयर
- मुर्देश्वर केमिकल में 3000 शेयर
- टाटा म्यूच्यूल फंड में 200 शेयर
- जस्टिस रवींद्रन की पत्नी का आरआइएल में 314 एवं आरएनआरएल में भी 314 शेयर है.