scorecardresearch
 

खुशबू से नाराजगी जताते हुए ‘जैकपोट’ का प्रसारण बंद किया जया टीवी ने

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री खुशबू ने सत्तारूढ़ द्रमुक का दामन क्या थामा, कुछ ही दिन बाद अन्नाद्रमुक समर्थक चैनल ‘जया टीवी’ ने उनके नौ साल पुराने एक लोकप्रिय रियलिटी शो का प्रसारण बंद कर दिया है.

Advertisement
X

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री खुशबू ने सत्तारूढ़ द्रमुक का दामन क्या थामा, कुछ ही दिन बाद अन्नाद्रमुक समर्थक चैनल ‘जया टीवी’ ने उनके नौ साल पुराने एक लोकप्रिय रियलिटी शो का प्रसारण बंद कर दिया है.

अन्नाद्रमुक अध्यक्ष जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला के रिश्तेदारों द्वारा संचालित जया टीवी ने ‘जैकपोट’ नामक शो का प्रसारण बंद कर दिया है, जिसकी मेजबानी खुशबू कर रहीं थीं और काफी दर्शक इसे देखते थे.

जया टीवी के सूत्रों ने कहा कि एक घंटे के इस कार्यक्रम को इसलिए रोक दिया गया है क्योंकि चैनल की नीति है कि द्रमुक से संबंध रखने वाले किसी भी शख्स से कोई नाता नहीं रखना.

खुशबू ने शुक्रवार को करुणानिधि की मौजूदगी में द्रमुक की सदस्यता ली. सूत्रों ने संकेत दिया कि चैनल ने उन फिल्मों का प्रसारण भी नहीं किया, जिनके लिए मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने पटकथा लिखी थी.

Advertisement

इस बाबत जब खुशबू से संपर्क किया गया तो उन्होंने बिना कोई अचरज जताए हुए कहा कि वह शुक्रवार को द्रमुक में शामिल होने के बाद से ही इसकी उम्मीद कर रहीं थीं.

जब खुशबू से पूछा गया कि क्या वह द्रमुक नेतृत्व के करीबी लोगों द्वारा चलाये जा रहे सन टीवी या कलइंगर टीवी के लिए इस तरह का कोई कार्यक्रम करेंगी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है.

39 वर्षीय खुशबू ने हालांकि यह भी कहा कि व्यवसाय को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं है. रविवार को रात में प्रसारित होने वाले शो ‘जैकपोट’ की टीआरपी काफी अच्छी थी.

Advertisement
Advertisement