scorecardresearch
 

पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी मुमकिन

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के मद्देनजर सरकार पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रही है.

Advertisement
X

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के मद्देनजर सरकार पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रही है.
 
कंपनियों के नुकसान की भरपाई की कवायद
पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और केरोसिन की बिक्री पर प्रतिदिन 135 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है और सरकार नुकसान की भरपाई की संभावना तलाश रही है. उन्होंने कहा, ''समान रूप से बोझ सहन करने के सिद्धांत से उपभोक्ताओं को ईंधन की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी बर्दाश्त करनी पड़ेगी, जबकि शेष घाटे की भरपाई कंपनियों को तेल बॉन्ड जारी कर की जाएगी.''

Advertisement
Advertisement