आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला और चार अन्य की जमानत अर्जियों पर सुनवाई बुधवार को टाल दी थी. अदालत ने चंदीला, अश्विनी अग्रवाल, बाबूराव यादव, दीपक कुमार और भाटिया की जमानत अर्जियों पर सुनवाई के लिए 14 जून की तारीख तय की थी.
जयराम रमेश के बयान पर हो सकता है हंगामा
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मोदी को भस्मासुर करार दिया है. आडवाणी के इस्तीफे का जिक्र करते हुए जयराम रमेश ने कहा है कि जिस नेता ने मोदी को जीवन दिया था, मोदी ने उसी को खत्म कर दिया. रमेश के मुताबिक मोदी को चीफ कैंपेनर बनाकर बीजेपी ने आत्मघाती कदम उठाया है. जयराम रमेश के इस बयान पर बीजेपी काफी नाराज है. शुक्रवार को इस पर हंगामा खड़ा हो सकता है.
जेडीयू और बीजेपी के बीच तनातनी
इन 2 दिनों में बीजेपी और जेडीयू की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंचने वाली है. नीतीश कुमार ने साफ-साफ बीजेपी से पूछ लिया है कि वो साफ करें कि मोदी को लेकर उसकी रणनीति क्या है. बीजेपी से नीतीश ने कहा है कि वो दो दिनों के अंदर पीएम पद के उम्मीदवार का नाम तय करें.
मयप्पन और विंदू की हिरासत अवधि खत्म
चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन, बॉलीवुड अभिनेता विंदू की आज हिरासत अवधि खत्म हो रही है. मयप्पन, विंदू को आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इशरत केस में जांच की स्टेटस रिपोर्ट होगी कोर्ट में जमा
इशरत जहां एनकाउंटर केस को लेकर दो सरकारी एजेंसियां भिड़ी हुई हैं. इस केस की जांच कर रही सीबीआई पूरे एनकाउंटर को फर्जी बता रही है, दूसरी तरफ आईबी अपनी सूचना को सही बता रही है. सीबीआई और आईबी के इस विवाद को सुलझाने के लिए ही गृह सचिव ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई. सीबीआई को आज इस केस की जांच की स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में जमा करनी है.
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच भिड़ंत होगी.