नया साल बस अब दस्तक ही देने वाला है लेकिन हिंदुस्तान अपनी एक बहादुर बेटी को खोने के गम में डूबा है. यही वजह है कि इस साल कई संगठनों ने नए साल का स्वागत सादगी से करने का फैसला किया है. हालांकि दिल्ली एनसीआर में न्यू ईयर के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यह नजारा केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि अहमदाबाद, लखनऊ, कोलकाता, बैंगलोर में ही कमोबेश यही हाल है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस साल दिल्ली के होटल, पब और क्लबों में पिछले साल के मुकाबले काफी कम बुकिंग हुई है. लोगों में नए साल को लेकर कुछ खास जोश नहीं है.
सीपी में कार पार्किग के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिन लोगों ने पहले से ही बुकिंग कर रखी है उनके लिए वहां जाना आसान होगा लेकिन जिनकी बुकिंग नहीं है उनके लिए कार पार्किग एक बड़ी मुसीबत बन सकती है.
पुलिस ने सभी होटलों और पब्स को 1 बजे तक बंद करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया था. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस सख्त कार्यवाई का मन बना रही है.
बताया जाता है कि पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी कम बुकिंग हुई है. इतना ही नहीं, सबसे ज्यादा चिंता लोगों को खुद की सुरक्षा को लेकर भी हो रही है. हालांकि होटलों और पब्स ने लोगों की सुरक्षा के लिए अच्छे खासे निजी इंतजाम किए हैं. इन जगहों पर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी बढ़ा दिए गए हैं. साथ ही महिलाओं के लिए पिक-ड्राप सर्विस के साथ घर छोड़ने के लिए ड्राइवर का भी इंतजाम किया गया है.