scorecardresearch
 

चीन ने शुरू किया प्रोपेगेंडा, बोला- भारत को झेलना पड़ सकता है दो-तीन मोर्चों पर सैन्य दबाव

सरकार के इशारों पर काम करने वाले चीन की मीडिया ने भी प्रोपेगेंडा खबरें चलानी शुरू कर दी है. ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारत के सीमा पर इस विवाद के पीछे अमेरिका का हाथ है.

Advertisement
X
चीन के खिलाफ भारत में जगह-जगह प्रदर्शन
चीन के खिलाफ भारत में जगह-जगह प्रदर्शन

  • सीमा विवाद के पीछे चीन ने अमेरिका का हाथ बताया
  • ग्लोबल टाइम्स की ओर से चलाया जा रहा प्रोपेगेंडा

सरकार के इशारों पर काम करने वाले चीन की मीडिया ने भी प्रोपेगेंडा खबरें चलानी शुरू कर दी है. ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारत के सीमा पर इस विवाद के पीछे अमेरिका का हाथ है. भारत का इस समय चीन, पाकिस्तान और नेपाल के साथ सीमा विवाद है. अगर भारत तनाव बढ़ाता है, तो वह दो या तीन मोर्चों से सैन्य दबाव का सामना कर सकता है.

ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि एक्सपर्ट मानते हैं कि इस समय भारत का चीन, पाकिस्तान और नेपाल के साथ सीमा विवाद है. अगर भारत तनाव बढ़ाता है, तो वह दो या तीन मोर्चों से सैन्य दबाव का सामना कर सकता है, इसलिए स्थिति आगे बढ़ने की संभावना नहीं है.

Advertisement

चीनी सेना ने 6 जून को कही थी पीछे हटने की बात, 10 दिन में रच डाली खूनी साजिश

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारत के सीमा पर इस विवाद के पीछे अमेरिका का हाथ है. ग्लोबल टाइम्स ने इसके पीछे अमेरिका के उस बयान का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका पूरे मामले में नजर बनाए रखे हैं.

इसके साथ ही ग्लोबल टाइम्स की ओर से लगातार कई प्रोपेगेंडा वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें चीनी सेना अभ्यास करती दिख रही है. ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि पीएलए 81 सेना समूह की एक टुकड़ी ने संयुक्त अभ्यास शुरू किया है. इस अभ्यास का उद्देश्य नए उपकरणों का परीक्षण करना और प्रत्येक टीम के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है.

चीन से बढ़ते तनाव के बीच सीमा पर सड़कों के निर्माण में तेजी लाएगा भारत, भेजेगा 1500 मजदूर

हालांकि चीन की हालत इतनी खराब है कि उसने अभी तक अपने मरने वाले सैनिकों का आंकड़ा जारी नहीं किया हैं. क्योंकि वो नहीं चाहता कि दुनिया के सामने उसकी फजीहत हो और ये पता चले कि चीन को ये झड़प काफी महंगी पड़ी.

Advertisement
Advertisement