चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

गोली खाने से भी नहीं हिचकूंगा: वरुण गांधी

भाजपा नेता वरुण गांधी ने पीलीभीत में कहा कि आप और आपके सम्मान पर कोई भी प्रहार करेगा तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा और गोली खाने में भी नहीं हिचकूंगा.चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

भाजपा के युवा नेता एवं पीलीभीत संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार वरुण गांधी ने शनिवार को पीलीभीतवासियों से आह्वान किया कि वे गरीबों, कमजोरों और राष्ट्रभक्तों को सताने वाली मायावती सरकार के खिलाफ उठ खड़े हों.

वरुण ने कहा कि आप लोगों ने मेरे लिए गोलियां और लाठियां खाई है. आप और आपके सम्मान पर कोई भी प्रहार करेगा तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा और गोली खाने में भी नहीं हिचकूंगा.

पीलीभीत के पूरनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी एक व्यक्ति से नहीं बल्कि हर उस आदमी से है जो गरीबों, कमजोरों, किसानों और राष्ट्रभक्तों को परेशान करेगा.

शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक सलाहकार बोर्ड ने वरुण पर कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में राज्य सरकार द्वारा लगाये गये राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) को गलत बताकर उसे हटा दिया था.

Advertisement
Advertisement