चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज "/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज "/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज "/>
 

'सिख दंगों के लिए हजार बार माफी मांगूंगा'

जगदीश टाइटलर ने कहा है कि 1984 में जो कुछ हुआ उसके लिए वह हजार बार माफी मांगेंगे. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज 

Advertisement
X
जगदीश टाइटलर
जगदीश टाइटलर

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने कहा है कि 1984 में जो कुछ हुआ उसके लिए वह हजार बार माफी मांगेंगे. सिख विरोधी दंगों को लेकर बढ़ रहे विवाद के चलते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर और सज्‍जन कुमार को टिकट नहीं दिया है.

एक टेलीविजन चैनल को दिए अपने साक्षात्‍कार में टाइटलर कहा- मैं माफी मांगूंगा क्योंकि यह हमारे समय में हुआ था. जो कुछ हुआ उसके लिए मैं सिख समुदाय से हजारों बार माफी मांगूंगा, जो कुछ हुआ वह बेहद शर्मनाक था.

टाइटलर ने कहा कि मैं लोगों से कहूंगा कि उस समय प्रशासन और राज्यपाल को स्थिति को नियंत्रण में करना चाहिए था, जो उन्होंने नहीं किया. चिंतित कांग्रेस ने गुरुवार को अपने विवादास्पद नेता टाइटलर और सज्जन कुमार को 1984 के दंगों में उनकी कथित भूमिका को लेकर सिख समुदाय में पैदा हो रहे असंतोष के चलते चुनाव मैदान से हटाने का ऐलान किया था.

गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सिख पत्रकार द्वारा जूता फेंके जाने की घटना के चलते बढ़े विवाद के बीच कांग्रेस को इन दोनों प्रत्याशियों को चुनाव मैदान से हटाने का फैसला करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement