scorecardresearch
 

होमी भाभा का बंगला बिकेगा, कीमत है 257 करोड़ रुपये

भारत में एटमी क्रांति के जनक होमी जहांगीर भाभा का बंगला नीलाम होने वाला है. मुंबई के पॉश मालाबार हिल स्थित इस बंगले की खासियत है कि इसका सामने ही हैंगिंग गार्डन है. इसकी रिजर्व कीमत 257 करोड़ रुपये रखी गई है और संभव है कि यह बंगला उससे भी ज्यादा में बिके.

Advertisement
X
होमी जहांगीर भाभा
होमी जहांगीर भाभा

भारत में एटमी क्रांति के जनक होमी जहांगीर भाभा का बंगला नीलाम होने वाला है. मुंबई के पॉश मालाबार हिल स्थित इस बंगले की खासियत है कि इसका सामने ही हैंगिंग गार्डन है. इसकी रिजर्व कीमत 257 करोड़ रुपये रखी गई है और संभव है कि यह बंगला उससे भी ज्यादा में बिके.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा का एक विमान दुर्घटना में 1966 में निधन हो गया था. उसके बाद इस बंगले के मालिक बने उनके छोटे भाई जमशेद भाभा. 2007 में जमशेद भाभा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया लकिन मरने के पहले उन्होंने यह बंगला नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) को दान कर दिया था. उन्होंने इस बंगले के साथ-साथ इसमें लगी कीमती पेंटिंग्स, कलाकृतियां, ज्वेलरी और फर्नीचर वगैरह भी दान कर दी. यह संस्था उन्होंने खुद बनाई थी और यह देश की एक प्रीमियर संस्था है.

अब एनसीपीए ने इसकी नीलामी के लिए अधिसूचना जारी की है. उसने डेवलपरों और अन्य इच्छुक व्यक्तियों से बोली मांगी है. इच्छुक को 2.5 करोड़ रुपए जमा कराने होंगे. इसके साथ ही उसे नीलामी में देने वाली राशि का 10 प्रतिशत भी जमा कराना पड़ेगा. आखिरी तारीख 17 जून है. 18 जून को बोलियों को खोला जाएगा. इस बंगले में यह बंगला 17,150 वर्ग फुट में बना हुआ है. इसमें भूतल के अलावा तीन मंजिल और है. इसके अलावा इसमें गार्डन, गैराज और सर्वेंट्स क्वार्टर वगैरह भी हैं. इस बंगले को खरीदने वाले को 15 मंजिल तक ऊंची इमारत बनाने की इजाजत होगी. इसका मतलब यह हुआ कि यहां जो भी अपार्टमेंट बनेंगे उनकी कीमत बहुत ज्यादा होगी.

Advertisement
Advertisement