पानीपत हाईवे पर हुई बस और ट्रक की एक सड़क दुर्घटना में सात बच्चों सहित 16 लोग मारे गए. बस में शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दुर्घटना में 45 लोग घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए सभी लोग पानीपत जिले के सिसोली से एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी बस एक ट्रक से टकरा गई. घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है , जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दुर्घटना स्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर इसकी जांच कर रहे हैं. इस दुर्घटना में दूल्हे के दादा की मौत हो गई.