scorecardresearch
 

बेंगलुरु में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, SAP ने अपने ऑफिस किए बंद, कहा- घर से करो काम

बेंगलुरु में स्थित जर्मन कंपनी सैप (SAP) के दो कर्मचारियों में एच1एन1 फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद कंपनी ने सैनिटाइजेशन के लिए अपने ऑफिस बंद रखने के लिए नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
बेंगलुरु में स्वाइन फ्लू की दस्तक ने लोगों की घबराहट बढ़ा दी है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बेंगलुरु में स्वाइन फ्लू की दस्तक ने लोगों की घबराहट बढ़ा दी है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • सैप के दो कर्मचारियों में एच1एन1 फ्लू के लक्षण पाए गए
  • सैप इंडिया ने 28 फरवरी तक घोषित किया वर्क फ्रॉम होम

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गुरुवार को H1N1 वायरस के कुछ मामले सामने आए हैं. SAP इंडिया के बेंगलुरु ऑफिस (आरएमजेड इकोवर्ल्‍ड ऑफिस) के दो कर्मचारियों को H1N1 वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया है. जिसके बाद सैप इंडिया ने एहतियातन देश भर के कार्यालयों को सफाई के लिए बंद करा दिया है.

कंपनी का कहना है कि हमारे कर्मचारियों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. एहतियाती उपाय के रूप में, बेंगलुरु, गुरुग्राम और मुंबई के सभी सैप कार्यालयों को व्यापक स्वच्छता के लिए बंद कर दिया गया है, और इन स्थानों में स्थित सभी सैप कर्मचारियों को अगली सूचना तक घर से काम करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस दौरान संक्रमित कर्मचारी किन सहयोगियों के संपर्क में आए थे.

Advertisement

sap_letter_022120120536.jpgकंपनी ने जारी किया है नोटिस

 यह भी पढ़ें: देश की जीवन प्रत्याशा दर में सुधार, मधुमेह-बीपी ने बढ़ाई चिंता

कंपनी ने घर से काम करने के लिए कहा

इस बाबत सैप इंडिया द्वारा जारी किया गया आंतरिक मेल ऑनलाइन वायरल हो गया है. यह मेल सॉफ्टवेयर कंपनी के संकट प्रबंधन टीम ने अपने कर्मचारियों को जारी किया था. मेल में बताया गया है कि बेंगलुरु में इकोवर्ल्‍ड ऑफिस में H1N1 के मामलों की पुष्‍टि हुई है. मेल में आगे कहा गया है कि इसके प्रति एहतियात बरतते हुए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 20 से 28 फरवरी 2020 तक घर से ही काम करने का निर्देश दिया है.

मेल में बताए गए लक्षण

मेल में यह भी कहा गया है कि इकोवर्ल्‍ड कार्यालय के छठे से दसवें मंजिल तक आज रात सफाई की जाएगी. इसके साथ ही अगले दो दिन कार्यालय के छठे से दसवें मंजिल तक व्यापक सफाई कार्यक्रम और छिड़काव भी किया जाएगा. मेल में आगे लिखा गया है कि अगर आपके परिवार के किसी सदस्य को ठंड, कफ और फीवर जैसे लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें.

यह भी पढ़ें: क्या हैं कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण? ऐसे करें पहचान

Advertisement
Advertisement