गुरू गोबिंद सिंह जी की कलगी को भारत वापस ले आया गया है. कई साल से भारत सरकार इस कोशिश में थी कि ये अमनात इंग्लैंड से वापस लाई जाए. अमृतसर एयरपोर्ट पर अकाल तख़्त के जत्थेदार ने इसका स्वागत किया.
इसके बाद इसे स्वर्ण मंदिर ले जाया गया. दूसरे जत्थेदारों से विचार विमर्श के बाद इसे लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा. 1850 में भारत के वायसराय लार्ड डलहौजी इसे अपने साथ ले गए थे.
काफी समय तक ये पवित्री कलगी उन के परिवार में रही. बाद में ये लंदन के म्यूज़ियम में रही. अब इस पवित्र कलगी को एनआरआई सिख बोपाराय और पंजाब पुलिस में डीआईजी कमलजीत की जद्दोजहद के बाद भारत वापस लाया गया.