कांग्रेस का गेम चेंजर बताए जा रहे फूड सिक्योरिटी बिल पर आज संसद की मुहर लग सकती है. बिल पर बहस के लिए आज 11 बजे के प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया गया है. खुद सोनिया गांधी कांग्रेस की ओर से इस बहस का आगाज करेंगी. दूसरी ओर, हरियाणा के पानीपत में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दाल-रोटी योजना का शुभारंभ करेंगे.
पूरे दिन बहस के बाद आज शाम को बिल पर वोटिंग होगी. हालांकि तेलंगाना मुद्दे पर सीमांध्र के टीडीपी सांसदों का हंगामा आज भी संसद की कार्यवाही में खलल डाल सकता है.
फूड बिल को लेकर बीजेपी के नेता अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. इससे पहले बीजेपी के संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के आला नेता फूड बिल समेत दूसरे मुद्दों पर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे. दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी भी संसद में आने वाले फूड बिल को लेकर माथापच्ची कर रही है.
पढ़ें: फूड सिक्योरिटी बिल पर अपनी बात मनवाने पर अड़े नीतीश कुमार
फूड सिक्योरिटी बिल को लेकर समाजवादी पार्टी के रुख पर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि सोमवार को खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने मुलायम सिंह से मुलाकात करके फूड बिल पर उनका समर्थन मांगा था. केवी थॉमस और मुलायम की ये मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब समाजवादी पार्टी ने यूपी को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठा रखी है. समाजवादी पार्टी शुरू से इस बिल को किसान विरोधी बताती रही है. केवी थॉमस ने मुलायम को भरोसा दिलाया कि किसानों के हित का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
पढ़ें: फूड बिल पर बोले मोदी, कहा गरीबों की थाली से रोटी छीनने वाले कानून का हो विरोध
दिल्ली और हरियाणा में आज धूम धड़ाके के साथ फूड सिक्योरिटी स्कीम लॉन्च की जाएगी. कांग्रेस ने इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन का मौक़ा चुना है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दोपहर तीन बजे आयोजित समारोह में सोनिया गांधी इस स्कीम को लॉन्च करेंगी.