scorecardresearch
 

घनश्याम डकैत मुठभेड़ की जांच हो: सपा सांसद

मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के नव निर्वाचित सपा सांसद बाल कुमार पटेल ने दस्यु घनश्याम केवट मुठभेड़ की जांच कराये जाने की मांग की है.

Advertisement
X

मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के नव निर्वाचित सपा सांसद बाल कुमार पटेल ने दस्यु घनश्याम केवट मुठभेड़ की जांच कराये जाने की मांग की है.

मुठभेड़ की आड़ में लाखों रुपये का घोटाला
उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मुठभेड़ की आड़ में लाखों करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त मुठभेड़ की घटना को वह संसद मे उठायेंगे क्योंकि एक अकेले व्यक्ति को 500 पुलिस कर्मी मिलकर मार रहे हों, यह व्यावहारिक प्रतीत नहीं होता. पटेल ने संदेह व्यक्त किया कि पुलिस बल ने घनश्याम केवट को पहले ही पकड़ लिया और बाद में हत्या कर दी.

उन्होंने मिर्जापुर जिले की विभिन्न लंबित पड़ी विकास योजनाओं के मामले भी संसद में उठाने की बात कही. उल्लेखनीय है कि सांसद बाल कुमार पटेल बांदा के तेजपत्ता माफिया और डकैत शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ के छोटे भाई हैं. ददुआ भी पिछले वर्ष पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया था.

Advertisement
Advertisement