अनिल अंबानी ने अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी के साथ चल रहे गैस विवाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हस्तक्षेप करने की अपील की है. अनिल अंबानी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि तेल मंत्रालय मुकेश अंबानी का समर्थन कर रहा है. अनिल ने यह भी कहा है कि मनमोहन सिंह तेल मंत्रालय को उनकी कंपनी आरएनआरएल और मुकेश अंबानी की कंपनी आरआईएल के व्यावसायिक विवादों से दूर रहने के निर्देश दें.
अनिल ने लगाए गंभीर आरोप
अनिल अंबानी समूह की कंपनी आरएनआरएल ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह खुलकर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले आरआईएल के गैस आपूर्ति की प्रतिबद्धता से मुक्ति संबंधी गैरकानूनी डिजाइन का समर्थन कर रही है.
मंत्रालय अपनी बातों से पलट रहा है
इससे पहले उच्चतम न्यायालय से सरकारी हलफनामे को रिकॉर्ड से हटाने की मांग करते हुए अनिल अंबानी ने अपनी दूसरी याचिका में कहा था कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय उन आरोपों और बयानों को फिर से पेश करना चाह रहा है जिन्हें उच्च न्यायालय में वापस ले लिया गया था.
राष्ट्रीय हितों की अनदेखी नहीं
मंत्रालय द्वारा उच्चतम न्यायालय में पेश आवेदन में कहा गया था कि निजी समझौते को राष्ट्रीय हितों को प्रभावित करने की मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए और आरआईएल को आरएनआरएल के अलावा अन्य कंपनियों को गैस बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए. आरएनआरएल की दूसरी याचिका में कहा गया कि पेट्रोलियम मंत्रालय अब अपनी भूमिका का विस्तार करना चाहता है.