scorecardresearch
 

पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन बने तेलांगना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अाज तेलांगना में  पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया बनाया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है. दूसरी तरफ , दिल्ली के पूर्व सीएम शीली दीक्षि‍त के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की कांग्रेस में वापसी हो गई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो (साभार- ट्विटर)
फाइल फोटो (साभार- ट्विटर)

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को शुक्रवार को तेलांगना में कांग्रेस पार्टी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. 55 वर्षीय अजहरुद्दीन इससे पहले सांसद भी रह चुके हैं. बता दें कि क्रिकेटर अजहरुद्दीन 1990 में भारतीय क्र‍िकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.

बतौर एक बेहतरीन बल्लेबाज अजहरुद्दीन अपने करियर में देश के लिए तीन बार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. हालांकि, मैच फिक्सिंग को लेकर लगे आरोप उनके करियर में उतार का कारण बने.

इस कारण उन्हें भारतीय क्र‍िकेट नियामक बोर्ड बीसीसीआई ने आजीवन खेल से प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि, 2006 में ये प्रतिबंध हटा दिया गया. अजहरुद्दीन ने 2009 में कांग्रेस का दामन थामा.

आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें तेलांगना का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. इसके साथ ही राहुल गांधी ने और दूसरे पदाधिकारियों के नामों का भी ऐलान किया.इनमें बीएम विनोद कुमार और जफर जावेद को उपाघ्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

तेलांगना में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद अजहरुद्दीन ने कहा कि मैं कांग्रेस से नाराज नहीं था, पार्टी के लिए प्रचार कर रहा था. मुझे पूरा भरोसा है कि चुनावों में जीत हमारी ही होगी. टीआरएस को आरक्षण का वादा पूरा ने करने का नुकसान होगा.

अजहरुद्दीन हैदराबाद के रहने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, लिहाजा वे अगले साल होने वाले आम चुनावों में सिंकदराबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं.  

बता दें कि तेलांगना में अगले सप्ताह 7 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है. दक्ष‍िण का ये राज्य 2014 में आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद बनाया गया था. जहां कांग्रेस का तेलुगू देशम पार्टी से गठबंधन है.

शीला दीक्षित के बेटे संदीप की भी कांग्रेस में वापसी

वहीं, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की भी कांग्रेस में वापसी हो गई है. कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जानकारी दी कि आज संदीप को पार्टी का सचिव नियुक्त किया गया है. बता दें कि संदीप कांग्रेस से दिल्ली की सीएम रह चुकीं शीला दीक्षित के बेटे हैं.

Advertisement
Advertisement