scorecardresearch
 

तमिलनाडु: AIADMK से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा बीजेपी में शामिल

तमिलनाडु की राजनीति में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ. राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने आखिरकार बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बता दें कि शशिकला का राज्यसभा का कार्यकाल कुछ महीनों में खत्म होने वाला है.

Advertisement
X
तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद हैं शशिकला पुष्पा (फाइल फोटो)
तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद हैं शशिकला पुष्पा (फाइल फोटो)

  • शशिकला पुष्पा ने शनिवार को ली बीजेपी की सदस्यता
  • जयललिता ने 2016 में पार्टी से कर दिया था निष्कासित

एआईएडीएमके से निष्कासित और तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. आपको बता दें कि शशिकला को 2016 में AIADMK से निष्कासित कर दिया गया था.

शनिवार को चेन्नई में शशिकला भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब संसद के उच्च सदन में शशिकला का कार्यकाल कुछ महीनों में समाप्त होने वाला है. इसके अलावा, अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

जयललिता की करीबी रही हैं शशिकला

यहां आपको यह भी बता दें कि शशिकला, तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी मानी जाती रही हैं. शशिकला पुष्पा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में आयकर विभाग की जांच भी चल रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर बोले दयानिधि मारन- पूरे देश के हितों के खिलाफ है यह कानून

इस वजह से AIADMK से बाहर निकाली गई थीं शशिकला

शशिकला के ऊपर 2016 में एक सांसद को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था. बता दें कि उन पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर DMK सांसद तिरुचि शिवा को थप्पड़ मारने का आरोप था. बताया जाता रहा है कि DMK सांसद ने तमिलनाडु की तत्कालीन सीएम जे जयललिता के खिलाफ कुछ कमेंट किया था, जिसके बाद शशिकला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद तत्कालीन एआईएडीएमके प्रमुख दिवंगत जे. जयललिता ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: शाह को ओवैसी की चुनौती- CAA पर मेरे साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं?

Advertisement
Advertisement