एआईएडीएमके से निष्कासित और तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. आपको बता दें कि शशिकला को 2016 में AIADMK से निष्कासित कर दिया गया था.
शनिवार को चेन्नई में शशिकला भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब संसद के उच्च सदन में शशिकला का कार्यकाल कुछ महीनों में समाप्त होने वाला है. इसके अलावा, अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
Tamil Nadu: Expelled AIADMK (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) MP Sasikala Pushpa joined BJP today, in Chennai. pic.twitter.com/J1kOqI7j3z
— ANI (@ANI) February 29, 2020
जयललिता की करीबी रही हैं शशिकला
यहां आपको यह भी बता दें कि शशिकला, तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी मानी जाती रही हैं. शशिकला पुष्पा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में आयकर विभाग की जांच भी चल रही है.
यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर बोले दयानिधि मारन- पूरे देश के हितों के खिलाफ है यह कानून
इस वजह से AIADMK से बाहर निकाली गई थीं शशिकला
शशिकला के ऊपर 2016 में एक सांसद को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था. बता दें कि उन पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर DMK सांसद तिरुचि शिवा को थप्पड़ मारने का आरोप था. बताया जाता रहा है कि DMK सांसद ने तमिलनाडु की तत्कालीन सीएम जे जयललिता के खिलाफ कुछ कमेंट किया था, जिसके बाद शशिकला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद तत्कालीन एआईएडीएमके प्रमुख दिवंगत जे. जयललिता ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
यह भी पढ़ें: शाह को ओवैसी की चुनौती- CAA पर मेरे साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं?