इटली ने कहा है कि उसे केरल तट के समीप दो भारतीय मछुआरों की हत्या में कथित रूप से शामिल उसके दो मरीन के मामले की निष्पक्ष एवं त्वरित सुनवाई की उम्मीद है.
भारत में इटली के राजदूत डनीली मानसिनी ने गोवा में कहा, ‘यह पिछले 16 महीने से दोनों सरकारों के बीच एक कठिन मुद्दा रहा है. हम इस बात के लिए भारतीय संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रहे है कि जांच और सुनवाई दोनों पक्षों को संतुष्ट करते हुए जल्द पूरी हो जाए.’
गोवा वाणिज्य एवं उद्योग मंडल में प्रतिनिधियों से मिलने आए मानसिनी ने कहा, ‘हम निष्पक्ष एवं त्वरित सुनवाई की आशा कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि मरीन मुद्दे ने दोनों देशों के लोगों में एक दूसरे के प्रति सकारात्मक रुख को प्रभावित नहीं किया जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण बात है.
उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी, 2012 को केरल तट से 20.5 नौटिकल मील दूर समुद्र में एमटी एनरिका लेक्सी जहाज से दो मरीन ने गोलियां चलायी थीं जिसमें दो मछुआरे मारे गए थे.