scorecardresearch
 

पुंछ में पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी है.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी रही. इस मुठभेड़ में अब तक चार आतंकियों समेत सात लोग मारे जा चुके है.

पुंछ के मेंढर जिले के घने जंगलों में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ गुरुवार को शुरू हुई. सेना के जवानों ने पाती तार क्षेत्र में कुछ आतंकियों की मौजूदगी का सुराग मिलने पर इलाके की घेराबंदी की थी. समझा जाता है कि क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी छुपे हुए हैं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चार आतंकियों और तीन सुरक्षाकर्मियों समेत सात लोग मुठभेड़ शुरू होने के दो दिन के भीतर ही मारे गए. विशेष पुलिस अधिकारी नरेश कुमार शनिवार तड़के मारे गए. सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल डीके कचारी ने बताया कि आतंकियों के शव अभी तक बरामद नहीं किए जा चुके है हालांकि सेना के जवानों ने कुछ शव देखे है. लेकिन मेंढर के स्थानीय नागरिक आतंकियों के मारे की खबर से इनकार कर रहे है.
 
मोहम्मद इकबाल नाम के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि कोई आतंकी नहीं मारा गया है. इतने घने जंगल में किसी को भी दूर तक दिख नहीं सकता. सुरक्षा बलों ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता अभियान पूरा करने और आतंकियों का सफाया करने की है.

Advertisement
Advertisement