ग्रामीण समुदायों के विकास के लिए काम करने वाले जानेमाने भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता दीप जोशी को आज वर्ष 2009 के प्रतिष्ठित मैगसायसाय अवार्ड से सम्मानित किया गया.
मनीला में आयोजित एक समारोह में जोशी के साथ फिलीपीन के वकील एंतोनियो अपोसा जूनियर, थाईलैंड के वैज्ञानिक क्रिसना क्राइसिंतु, चीनी वाटरशेड विशेषज्ञ यू जियाओगांग, म्यांमा के मानवाधिकार कार्यकर्ता का साव वा और चीनी जल कार्यकता मा जून को एशिया के नोबल पुरस्कार माने जाने वाले इस अवार्ड से नवाजा गया. जोशी ने इस मौके पर पारंपरिक कुर्ता पजामा पहन रखा था. उन्हें 50 हजार अमेरिकी डॉलर :करीब 24 लाख रुपये: की नगर पुरस्कार राशि, एक प्रमाणपत्र और एक पदक से सम्मानित किया गया. पदक पर फिलीपीन के दिवंगत राष्ट्रपति रैमन मैगसायसाय का मुखाकृति बनी है.
रैमन मैगसायसाय अवार्ड फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने प्रशस्ती में कहा है कि जोशी को ग्रामीण समुदायों के रुपांतरकारी विकास में दिल और दिमाग का प्रभावी तौर पर समन्वय करके भारत में एनजीओ आंदोलन में व्यावसायिकता लाने में उनके दृष्टिकोण और नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया है. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी से इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री लेने वाले और एमआईटी के स्लोअन स्कूल से प्रबंधन में स्नातकोत्तर करने वाले 62 वर्षीय जोशी को ग्रामीण विकास और जीवनशैली को प्रोन्नत करने के क्षेत्र में 30 साल से अधिक समय का अनुभव है.