लोकसभा के चुनावों का हर कोई फायदा उठाना चाहता है, हर कोई चाहता है नेता बनना. शुक्रवार को मालेगांव बम धमाको के आरोपी दयानंद पांडे उर्फ स्वामी अमृतानंद ने भी मकोका अदालत में याचिका दाखिल की है.
दयानंद ने कहा है कि उन्हें जम्मू से चुनाव लड़ने की इजाजत दी जाये. दयानंद पांडे उर्फ स्वामी अमृतानंद मालेगांव ब्लास्ट का आरोपी जिसके ऊपर मकोका अदालत में मुकदमा चल रहा है. लेकिन शुक्रवार को उसी मकोका कोर्ट से दयानंद ने चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी है.
दयानंद पांडे के वकील ने मकोका अदालत में दो याचिका दायर की हैं. एक तो उनके नाम को लेकर और दूसरी जम्मू से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर. दयानंद पांडे को किसी पार्टी ने निमंत्रण नहीं दिया है. वो निर्दलीय खड़े होकर देश की सेवा करना चाहते हैं.
जबकि दयांनद पांडे की दूसरी याचिका के मुताबिक उनका नाम दयानंद पांडे नहीं बल्कि सुधाकर द्विवेदी है जोकि उनके मंहत बनने से पहले का नाम है. अदालत इस अर्जी पर आनेवाली 24 तारिख को सुनवाई करेगी. इससे पहले साध्वी प्रज्ञा और रमेश उपाध्याय भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.