चुनाव आयोग ने 16वीं लोकसभा के लिए चुनाव तारीखों के साथ ही तीन राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया. आंध्र प्रदेश में दो चरणों 30 अप्रैल और 07 मई को चुनाव होंगे. ओडिशा में भी दो चरणों में 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जबकि सिक्किम में सिर्फ एक चरण में 12 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इन तीनों राज्यों के चुनाव नतीजे लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही 16 मई को आएंगे.
आंध्र प्रदेश में दो चरणों में चुनाव
आंध्र प्रदेश में दो चरणों में 30 और 7 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे. वहां लोकसभा सीटों के साथ ही उस क्षेत्र में आने वाली संबंधित विधानसभा सीटों के लिए भी उसी दिन वोट डाले जायेंगे. चुनाव के
पहले दिन 30 अप्रैल को 17 लोकसभा और तेलंगाना क्षेत्र की 119 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. 7 मई को 25 लोकसभा और सीमांध्र क्षेत्र की 175 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. मुख्य
चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत ने कहा कि नए राज्य तेलंगाना के गठन के दिन को नहीं देखते हुए आज की वर्तमान स्थिति के अनुसार आंध्रप्रदेश की लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे.
राज्य के बंटवारे की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद लोकसभा और विधानसभा की सीटें उसी के अनुसार संबंधित राज्यों में चली जाएंगी.
उड़ीसा में दो चरणों में चुनाव
उड़ीसा से लोकसभा की 21 सीटें हैं. यहां दो दिन मतदान होगा. दस अप्रैल को 10 सीटों और 17 अप्रैल को 11 सीटों के लिए मतदान होगा. उसी दिन उड़ीसा विधानसभा की क्रमश: 70 और 77 सीटों के
लिए भी वोट डाले जायेंगे.
सिक्किम में केवल एक चरण में है चुनाव
पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान 12 अप्रैल को होने हैं और इसके साथ ही यहां कि सभी 32 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे.
इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा के नतीजों के साथ ही 16 मई को आएंगे.